अमर उजाला
Sun, 4 January 2026
सर्दियों का मौसम में बूट्स लुक को स्टाइलिश बनाने में बेहद काम आते हैं
सही बूट्स न केवल आपके लुक को बढ़ाते हैं, बल्कि पैरों की सुरक्षा और आराम का भी ध्यान रखते हैं।
ऐसे में हम आपको बताएंगे कि बूट्स खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
बूट्स पहनते समय हमेशा पैरों के आकार और ऊंचाई का ध्यान रखें। बहुत तंग या ढीले बूट्स पैरों में परेशानी पैदा कर सकते हैं।
लेदर, सिंथेटिक या वाटरप्रूफ मैटीरियल का चुनाव करें। मौसम और उपयोग के हिसाब से सामग्री का चयन जरूरी है।
बूट्स का सोल मजबूत और आरामदायक होना चाहिए। लंबे समय तक चलने के लिए हल्की और टिकाऊ हील चुनें
फैशन के हिसाब से डिजाइन चुनें, लेकिन आराम और फिट को प्राथमिकता दें।
भरोसेमंद ब्रांड के बूट्स खरीदें। कभी-कभी थोड़े महंगे बूट्स लंबी अवधि में किफायती साबित होते हैं।
श्वेता तिवारी का विंटर स्टाइल है बेहद कमाल