अमर उजाला
Wed, 12 November 2025
ऐसा कहा जाता है कि मेहंदी का रंग गाढ़ा तभी होता है, जब आपका पार्टनर आपको प्यार करता है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी के रंग के चढ़ने के पीछे कुछ वैज्ञानिक और प्राकृतिक कारण भी हैं
तो अगर आपका मेहंदी का रंग भी अच्छा नहीं चढ़ता है तो अपने पार्टनर पर गुस्सा करने की बजाय कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर देख लें
अगर आप भी अपनी मेहंदी को लंबे समय तक टिकाऊ और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो हमारी बताई आसान ट्रिक्स को जरूर अपनाएं।
चायपत्ती या कॉफी का पानी मिलाकर मेहंदी घोलने से इसका रंग और भी गहरा होता है।
जब मेहंदी सूख जाए तो रुई की मदद से इसपर नींबू और चीनी का घोल लगाएं, इससे भी मेहंदी का रंग अच्छा चढ़ता है
मेहंदी सूख जाने के बाद एक तवे पर लौंग को भूनें और उसका धुआं मेहंदी को दिखाएं, जिससे मेहंदी का रंग अच्छा चढ़ेगा
नुस्खे आजमाने के साथ ध्यान रखें कि मेहंदी लगाने के तुरंत बाद हाथों को न धोएं और मेहंदी को कम से कम 6-7 घंटे लगाकर रखें
जया किशोरी के सादगी भरे अंदाज पर एक बार फिर फिदा हुए फैंस