ऐसे करें मेकअप कि क्रिसमस पर हर कोई हो जाए आपका दीवाना

अमर उजाला

Tue, 23 December 2025

Image Credit : Adobe stock

क्रिसमस के मौके पर अगर आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपने मेकअप को खास रखें 

Image Credit : instagram

यहां हम आपको आसान विधि से मेकअप करने के कुछ टिप्स देंगे, जिसकी मदद से आप अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

Image Credit : Adobe stock

स्किन को करें तैयार

मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करके प्राइमर का इस्तेमाल करें

Image Credit : Adobe stock

अब है बेस की बारी

चेहरे को तैयार करने के बाद अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लेकर चेहरे का बेस तैयार करें 

Image Credit : Adobe stock

डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। 

Image Credit : Adobe stock

आईमेकअप हो बोल्ड

क्रिसमस के मौके पर आपका आई मेकअप थोड़ा ड्रामाटिक होना चाहिए, तभी आुका लुक प्यारा दिखेगा 

Image Credit : Adobe stock

आखिर में करें ये काम

सबसे आखिर में ब्लश, हाइलाइटर और लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। 

Image Credit : Adobe stock

बस इन स्टेप्स को फॉलो करके आप हो गईं तैयार

Image Credit : Adobe stock

महज 2 हजार में खरीद सकते हैं पायल की ऐसी डिजाइन

instagram
Read Now