अमर उजाला
Fri, 29 August 2025
आजकल जगह-जगह बप्पा की स्थापना की गई है, ऐसे में लोग बप्पा के दर्शन को जा रहे हैं
यदि आपको भी बप्पा के दर्शन के लिए जाना है, लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि कैसे तैयार होकर जाएं तो जान्हवी कपूर के इस लुक से टिप्स लें
इस तरह से लाल रंग की साड़ी पहनकर अगर आप बप्पा के दर्शन को जाएंगी, तो आपका लुक प्यारा दिखेगा
अपने इस रेड साड़ी लुक को मराठी अंदाज में कंप्लीट करें
इसके लिए बालों में गूंथ कर चोटी बनाएं। चाहें तो इसपर गजरा लगा सकती हैं
इसके साथ नाक में पारंपरिक नथ के साथ कानों में गोल्ड झुमके पहनें
हाई मेकअप को हाईलाइट करके अपने बाकी मेकअप को लाइट रखें और फिर दिखाएं अपना सादगी भरा अंदाज....
गोविंदा की पत्नी की ये तस्वीरें आपने अभी तक नहीं देखी होंगी