अमर उजाला
Sun, 18 January 2026
इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं पारंपरिक बंगाली लुक में तैयार होना पसंद करती हैं
अगर आप इस बार सरस्वती पूजा के अवसर पर बंगाली लुक अपनाना चाहती हैं, तो यहां कुछ खास टिप्स दिए गए हैं
बंगाली लुक के लिए सबसे पहले जो चीज दिमाग में आती है, वो है पारंपरिक बंगाली साड़ी।
सफेद रंग की साड़ी, जिसपर लाल बॉर्डर होता है...उसे आप सरस्वती पूजा में कैरी कर सकती हैं
साड़ी के साथ एक सही फिटिंग वाला ब्लाउज बहुत जरूरी होता है।
आभूषण में आप पारंपरिक बंगाली चूड़ियां, बड़े झुमके और गोल्डन हार पहन सकती हैं।
बंगाली लुक के लिए मेकअप साधारण कर सकती हैं, बस अपनी आंखो को हाइलाइट करें
बंगाली लुक में बालों को हमेशा सलीके से बांधना होता है। ऐसे में आप बालों को किसी अच्छे गजरा से सजाकर हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
गणतंत्र दिवस के लिए खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन