सरस्वती पूजा के दौरान बंगाली लुक में हों तैयार

अमर उजाला

Sun, 18 January 2026

Image Credit : instagram

इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं पारंपरिक बंगाली लुक में तैयार होना पसंद करती हैं

Image Credit : instagram

अगर आप इस बार सरस्वती पूजा के अवसर पर बंगाली लुक अपनाना चाहती हैं, तो यहां कुछ खास टिप्स दिए गए हैं

Image Credit : instagram

साड़ी

बंगाली लुक के लिए सबसे पहले जो चीज दिमाग में आती है, वो है पारंपरिक बंगाली साड़ी।

Image Credit : instagram

सफेद रंग की साड़ी, जिसपर लाल बॉर्डर होता है...उसे आप सरस्वती पूजा में कैरी कर सकती हैं 

Image Credit : instagram

ब्लाउज कैसा हो

साड़ी के साथ एक सही फिटिंग वाला ब्लाउज बहुत जरूरी होता है।

Image Credit : instagram

कैसी हो ज्वेलरी ?

आभूषण में आप पारंपरिक बंगाली चूड़ियां, बड़े झुमके और गोल्डन हार पहन सकती हैं।

Image Credit : instagram

मेकअप कैसा करें ?

बंगाली लुक के लिए मेकअप साधारण कर सकती हैं, बस अपनी आंखो को हाइलाइट करें 

Image Credit : Adobe stock

हेयरस्टाइल

बंगाली लुक में बालों को हमेशा सलीके से बांधना होता है। ऐसे में आप बालों को किसी अच्छे गजरा से सजाकर हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image Credit : instagram

गणतंत्र दिवस के लिए खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन

instagram
Read Now