अमर उजाला
Thu, 25 December 2025
सर्दियों का मौसम आते ही होंठों का रूखापन एक आम समस्या बन जाता है।
रूखे और फटे होंठ न सिर्फ असहज महसूस कराते हैं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती पर भी असर डालते हैं।
ऐसे में हम आपको ऐसे ही असरदार तरीके बताएंगे, जो होंठों को पोषण देकर उनकी नमी वापस लौटाएंगे।
इसका सबसे सही तरीका है कि दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, क्योंकि डिहाइड्रेशन से होंठ सबसे पहले रूखे होते हैं
रात में सोने से पहले होंठों पर देसी घी, नारियल तेल या शहद लगाएं। यह होंठों को गहराई से मॉइस्चर देता है।
हफ्ते में 2 बार चीनी और शहद से हल्का स्क्रब करें, इससे डेड स्किन हटती है और होंठ मुलायम बनते हैं
बाहर निकलते समय SPF वाला लिप बाम जरूर लगाएं ताकि होंठ धूप और ठंडी हवा से सुरक्षित रहें।
इन उपायों को नियमित अपनाने से होंठ जल्दी ठीक हो जाते हैं।
महंगा शोपीस नहीं, पार्टनर को तोहफे में दें ज्वेलरी के ये विकल्प