अमर उजाला
Thu, 8 May 2025
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं
उन दोनों की तस्वीरें देखकर लोग एक ही कमेंट करते हैं - कपल गोल्स
इन दोनों के लुक्स से कपल्स भी टिप्स ले सकते हैं
दोनों का हर अंदाज काफी क्यूट होता है
दोनों एथनिक वियर में ट्यूनिंग करना पसंद करते हैं
रोहित अक्सर हल्के रंग पहनते हैं, तो वहीं रितिका को ज्यादातर चटक रंगों में देखा जाता है
आप भी चाहें तो उनके इन लुक्स से टिप्स ले सकती हैं
ब्लाउज की बैक पर बनवाएं ऐसी डिजाइन