अमर उजाला
Tue, 29 July 2025
इंडियन कोचर वीक 2025 के रैंप पर जब जान्हवी कपूर उतरीं, तो हर कोई उन्हें देखता रह गया
उनका ये लहंगा डिजाइनर जयंती रेड्डी ये तैयार किया है, जो फिलहाल महिलाओं के लिए ड्रीम आउटफिट बन गया है
उनके इस ब्लश पिंक लहंगे को वेस्टर्न टच दिया गया था, ताकि जान्हवी का ये लुक ग्लैमरस दिख सके
इस फिशकट स्टाइल वाले पेस्टल पिंक लहंगे पर काफी बारीक काम था, जो देखने में बेहद कमाल का लग रहा था
अपने इस लहंगे के साथ उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना, जिस कारण उनका लुक और खूबसूरत लग रहा था
इस ब्लाउज की डिटेलिंग पर ध्यान देंगे तो उसकी स्लीव को काफी स्टाइलिश बनाया गया था
अपने मेकअप को भी उन्होंने इस लहंगे की तरह गुलाबी टच दिया था, जिससे उनका लुक कमाल का लग रहा था
अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए उन्होंने गले में ग्रीन टच वाला डायमंड चोकर पहना था, जो बेहद खूबसूरत था
शतरंज की नई रानी दिव्या देशमुख, देखें इनका अनदेखा अंदाज