अमर उजाला
Sun, 14 September 2025
जितिया व्रत के मौके पर महिलाएं खूब सज-संवरकर तैयार होती हैं
ऐसे में यदि आपको संशय है कि पूजा में कैसी साड़ी पहनें तो रूपाली गांगुली के जैसी साड़ी आप कैरी कर सकती हैं
ऐसी लाल रंग की साड़ी देखने में बेहद ही खूबसूरत और कमाल की लगेगी
कुछ अलग सा पहनने का प्लान है तो ऐसी साड़ी का चयन करें
नेट फैब्रिक वाली ऐसी साड़ी भी आप जितिया व्रत के मौके पर कैरी कर सकती हैं
कुछ हल्के रंग का पहनना है तो इस रंग की साड़ी का चयन आप कर सकती हैं
गुलाबी रंग की ऐसी साड़ी भी देखने में बेहद ही कमाल की लगेगी
नीले रंग की साड़ी पहननी है तो ये एक बेहतर विकल्प बन सकता है
महंगा फेसवॉश छोड़िए और इन चीजों से धोना शुरू करिए चेहरा