करवा चौथ के लिए सेव कर लें मेहंदी की डिजाइन सुहागिनों के लिए करवा चौथ का व्रत काफी अहम माना जाता है इस त्योहार पर महिलाएं खूब सजती और संवरती हैं करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं हाथों पर अपने पति के नाम की मेहंदी रचाती हैं अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो अभी से लिए अपने लिए मेहंदी के डिजाइन सेव कर लें इस तरह की डिजाइन नई दुल्हनों के हाथों पर जचेगी हाथ के पीछे की तरफ भी आप खूबसूरत मेहंदी रचा सकती हैं ये सभी डिजाइन्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे mehndi design