अमर उजाला
Mon, 27 October 2025
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी शुरू हो जाती है।
हर कोई ठंड से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट, शॉल और ऊनी कोट लेना चाहता है, लेकिन अक्सर लोग फैशन या लुक के चक्कर में कपड़े की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते।
ऐसे में हम आपको यहां बताएंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में, जिनका ध्यान आपको ऊनी कपड़े खरीदते समय रखना पड़ेगा
ऊनी कपड़े खरीदते समय उसकी क्वालिटी अवश्य देखें। ध्यान रखें कि असली ऊन का धागा मुलायम होता है, जबकि नकली ऊन खुरदरा लगता है।
ऊनी कपड़े खरीदते समय सिलाई और धागे की जांच करें। ढीली सिलाई वाले कपड़े जल्दी खराब होते हैं।
कुछ लोगों को ऊन से खुजली होती है, इसे खरीदने से पहले एक बार पहनकर ट्राई करें। ताकि एलर्जी की संभावना न हो।
ऊनी कपड़े खरीदते समय ये जरूर चेक करें कि उन्हें हैंडवॉश किया जा सकता है या ड्राई-क्लीन की जरूरत पड़ेगी
अगर आप खरीदते समय थोड़ी सावधानी बरतेंगे, तो न ऊनी सिर्फ लंबे समय तक कपड़े टिकेंगे बल्कि गर्मी और आराम दोनों मिलेंगे।
दुल्हनों के मेकअप बॉक्स में अवश्य होनी चाहिए ये 20 चीजें...