अमर उजाला
Tue, 24 September 2024
लापता लेडीज में जया का किरदार बनाने वालीं प्रतिभा रांटा असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं
उनके ऊपर हर तरह का आउटफिट काफी जचता है
उनके पास वेस्टर्न आउटफिट का शानदार कलेक्शन है
साड़ी में भी वो कमाल की लगती हैं
वहीं फिल्म में फूल का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल भी वेस्टर्न आउटफिट में कमाल की लगती हैं
इस डेनिम स्कर्ट और टॉप में वो काफी क्यूट दिख रहीं हैं
इस पीले रंग की स्कर्ट में भी वो प्यारी दिख रहीं हैं
एक्ट्रेस का लहंगा लुक भी काफी प्यारा रहता है
पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या और आलिया का खूबसूरत अंदाज