अमर उजाला
Mon, 24 November 2025
शादी के मौके पर तोहफे खास होने चाहिए, खासकर जब बात नई दुल्हन की हो, तो उनका तोहफा तो सबसे अलग होना चाहिए
इन सबमें सबसे खूबसूरत और यादगार तोहफा है एक स्टाइलिश और एलिगेंट अंगूठी
अंगूठी ऐसा गिफ्ट है जिसे दुल्हन रोज पहन सकती है और ये उनके लुक में चार चांद भी लगा देती है।
चाहे वह डायमंड रिंग हो, गोल्ड बैंड हो या फिर किसी खास डिजाइन वाली कस्टमाइज्ड रिंग—ये तोहफा हमेशा दिल के करीब रहता है।
आजकल कई तरह की मॉडर्न, मिनिमल और ट्रेंडी रिंग्स मार्केट में उपलब्ध हैं, जिन्हें खास मौके पर दिया जा सकता है।
पतली गोल्ड रिंग्स या छोटे डायमंड वाली रिंग्स ज्यादा पसंद की जाती हैं।
वहीं अगर कुछ खास और ग्लैमरस देना हो तो हैवी डायमंड रिंग, हॉलो डिजाइन रिंग या इटर्निटी बैंड भी बेहतरीन ऑप्शन हैं।
ध्यान रखें कि रिंग का साइज सही हो और डिजाइन ऐसा हो जिसे दुल्हन आसानी से रोज पहन सके।
सर्दियों में किस आउटफिट संग कौन-सा मौजा परफेक्ट?