अमर उजाला
Sun, 30 November 2025
नयी दुल्हन के लिए कंगनों का चयन हमेशा खास महत्व रखता है।
आजकल के फैशन ट्रेंड में कंगनों के कई नए डिजाइन सामने आ रहे हैं, जो पारंपरिक और आधुनिक दोनों अंदाज में उपलब्ध हैं।
गोल्ड और सिल्वर के साथ जरी, कांच, पन्ना, मणी और झुमके वाले कंगन नयी दुल्हन के हाथों में चार चांद लगा देते हैं।
इनका चयन दुल्हन की पसंद से हिसाब से ही करना चाहिए।
हल्के वजन के कंगन लंबे समय तक पहनने में आरामदायक रहते हैं
वहीं कंगन के भारी और जटिल डिजाइन समारोह की भव्यता को बढ़ाते हैं।
पारंपरिक लुक के साथ आधुनिक स्टाइल, शादी और सगाई समारोह में लोकप्रिय मानी जाती हैं
रॉयल लुक के लिए ऐसे कंगनों का चयन करें
मेहंदी के लेटेस्ट और सबसे खूबसूरत डिजाइन