अमर उजाला
Tue, 18 November 2025
भाई की शादी एक खास मौका होता है, और इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर बहन कुछ न कुछ खास करती है
ऐसे मौके पर मेहंदी की रंगीन डिजाइन आपकी खुशी में चार चांद लगा सकती है।
भाई की शादी पर खासतौर पर ऐसी डिजाइन्स चुननी चाहिए, जो न सिर्फ पारंपरिक हो, बल्कि ट्रेंड में भी हों।
जैसे कि फूलों वाली ऐसी डिजाइन आप अपने हाथों पर बनवा सकती हैं
सिंपल मेहंदी पसंद है तो इससे बेहतर कोई विकल्प आपके पास हो ही नहीं सकता
आज-कल लड़कियों को ऐसी मिनिमल मेहंदी खूब पसंद आती है
मंडाला आर्ट वाली ऐसी मेहंदी देखने में कमाल की लगती है
तो बस भाई की शादी के लिए सही मेहंदी की डिजाइन चुनकर छा जाइए
रिसेप्शन के लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां