अमर उजाला
Wed, 12 November 2025
भक्ति की दुनिया में जया किशोरी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी नयी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें उनके सादगी भरे स्टाइल और विनम्र व्यक्तित्व ने फैंस का दिल जीत लिया है।
लेटेस्ट तस्वीरों में भी जया किशोरी सिंपल से प्रिंटेड सूट में नजर आईं, जो उनपर खूब जच रहा था
रेड सूट के साथ ब्लू कलर का दुपट्टा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था
उनके इस खूबसूरत से सूट पर अलग- अलग रंग के फूलों, पत्तियों और पक्षियों वाले पैटर्न बने हैं।
अपने इस सूट लुक के साथ जया किशोरी ने सिंपल से टॉप्स पहने थे जो देखने में काफी प्यारे थे
माथे पर लगने वाली ब्लू कलर की बिंदी और हमेशा की तरह मिनिमल मेकअप उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहा था
जया किशोरी का ये सरल और सहज अंदाज उन्हें अन्य कलाकारों से अलग पहचान देता है।
शादी के सीजन में आपके पास जरूर होनी चाहिए ऐसी पोटली