पैंट की ऐसी डिजाइन बनवाएंगी तो सहेलियां भी देखकर जल जाएंगी आजकल महिलाएं कुर्ती के साथ चूड़ीदार पायजामी की जगह पैंट पहनना पसंद करती हैं पैंट देखने में भी अच्छी लगती है और इसे पहनने के बाद लुक भी क्लासी लगता है ऐसे में आप अपने लिए सिंपल की जगह अलग डिजाइन की पैंट तैयार करवा सकती हैं पैंट को अलग बनाने के लिए आपको सिर्फ उसकी मोहरी की डिजाइन बदलवानी है इस तरह की डिजाइन सिंपल भी है और देखने में भी प्यारी लगती है अपनी पैंट में आप ऐसा बॉर्डर भी लगवा सकती हैं, ताकि पैंट अलग दिखे ऐसे कट वाली डिजाइन भी देखने में काफी कमाल लगती है पैंट की ये डिजाइन तो देखने में सबसे ज्यादा कमाल की लगेगी, तो बस इन डिजाइनों से लेकर टिप्स लेकर अपनी पैंट तैयार करें Mohri Designs