सोना महंगा है तो खरीद लो चांदी की ऐसी अंगूठी चांदी की अंगूठी हमेशा से ज्वेलरी का एक ऐसा हिस्सा रही है, जो न केवल स्टाइल स्टेटमेंट बनाती है, बल्कि पहनने वाले की शख्सियत को भी उभारती है। बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ अब चांदी की अंगूठियों में भी नए डिजाइन और क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है। साधारण बैंड से लेकर इंटिकेट पैटर्न, स्टोन सेटिंग और मिनिमलिस्ट स्टाइल तक.....हर तरह की अंगूठी अब मार्केट में उपलब्ध है। ये न सिर्फ पार्टी या शादी के लिए परफेक्ट है, बल्कि रोजमर्रा के लुक में भी आकर्षण जोड़ती है। चांदी की अंगूठियां हल्की होने के साथ-साथ लंबे समय तक टिकाऊ होती हैं और एलर्जी से भी मुक्त रहती हैं। इस तरह की डिटेलिंग इसे एलीगेंट और रॉयल लुक देती है। सिंपल बैंड खरीदना है ऐसी डिजाइन का चयन करें silver ring design