अमर उजाला
Wed, 19 November 2025
शादी का मौसम आते ही हर किसी को सबसे ज्यादा चिंता अपने आउटफिट की होती है
खासकर दुल्हन की सहेली और दूल्हे की बहन अपने लिए हमेशा बेस्ट आउटफिट की तलाश करती हैं
इनका लुक न केवल ट्रेंडी होता है, बल्कि इतना खास भी होता है कि हर किसी की नजर इनपर टिक जाती है
ऐसे में हम आपको कुछ ट्रेंडी आउटफिट्स की झलक दिखाएंगे
इस तरह का मिरर वर्क का लहंगा देखने में बेहद कमाल का लगेगा
ग्लैमरस दिखने के लिए ऐसा फिशकट लहंगा आप कैरी कर सकती हैं
कुछ अलग सा कैरी करने का मन है तो ऐसा को-ऑर्ड सेट आप कैरी कर सकती हैं
साड़ी को भी आप ऐसे अलग अंदाज में कैरी कर सकती हैं
बनारसी साड़ी पर खूब जचेंगे ऐसे ब्लाउज