अमर उजाला
Mon, 4 August 2025
हाल ही में स्टार प्लस का मशहूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है
ऐसे में लोग फिर से पर्दे पर मिहिर विरानी (अमर उपाध्याय) और तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं
पर, क्या आपने कभी मिहिर विरानी यानी कि अमर उपाध्याय की रियल लाइफ तुलसी उर्फ हेतल उपाध्याय को देखा है ?
अगर नहीं, तो यहां हम आपको उनके कुछ बेस्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती हैं
वेस्टर्न ड्रेस में उनका अंदाज काफी खूबसूरत दिखता है
वेस्टर्न के साथ-साथ वो साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखती हैं
हेतल के लुक्स किसी भी तरह से रील लाइफ तुलसी से कम नहीं हैं
नेल आर्ट की बेस्ट डिजाइन