अमर उजाला
Thu, 30 October 2025
शादी के घर में सबसे खास होता है मेहंदी का फंक्शन, जिसके लिए लड़कियां काफी उत्साहित रहती हैं
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट के विकल्प दिखाने जा रहे हैं, जो आप मेहंदी के दिन कैरी कर सकती हैं
वैसे तो मेहंदी के फंक्शन में सबसे सही विकल्प लहंगा ही रहता है, लेकिन आजकल इसके भी कई अलग-अलग टाइप हैं
हल्के रंगों वाला पेस्टल फ्लोरल लहंगा आप मेहंदी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं
आप काफी घेर वाला शरारा सूट भी मेहंदी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं
क्रॉप टॉप और स्कर्ट भी आपके मेहंदी लुक को बाकियों से एकदम अलग बना देगी
आप चाहें तो इस तरह का इंडो वेस्टर्न भी कैरी कर सकती हैं, क्योंकि ये देखने में कमाल का लगता है
कुछ ज्यादा नहीं करना चाहतीं तो आप सिंपल सी साड़ी भी कैरी कर सकती हैं
BB 19: सूट में बेहद कमाल की लगती हैं फरहाना भट्ट