अमर उजाला
Tue, 6 May 2025
मेट गाला 2025 में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ पहुंचीं
इस दौरान उन्होंने डिजाइनर ओलिवियर रूस्टिंग द्वारा तैयार किया गया को-ऑर्ड सेट कैरी किया था
उनके इस आउटफिट पर खूबसूरत से सफेद और काले पोल्का डॉट्स थे, जो देखने में कमाल के लग रहे थे
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए प्रियंका ने बुलगारी नेकपीस पहना था
उनके इस नेकपीस पर 241 कैरेट का हीरा लगा था, जो बेशकीमती था
अपने इस लुक के साथ उन्होंने बड़ी सी हैट भी पहनी थी
एक्ट्रेस का ये पूरा लुक ही कमाल का था
मेट गाला में असल की राजकुमारी बनकर पहुंचीं ईशा अंबानी