अमर उजाला
Fri, 1 August 2025
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मृणाल ठाकुर आज के समय में फिल्मों का एक बड़ा चेहरा बन चुकी हैं
ऐसे में उनके जन्मदिन के दिन आज हम आपको उनके कुछ ऐसे लुक्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी टिप्स लेकर तैयार हो सकती हैं
अनारकली गाउन में मृणाल ठाकुर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं
इंडो वेस्टर्न आउटफिट भी उनपर खूब जचते हैं
उनके साड़ी लुक्स पर अगर आप नजर डालेंगे तो उनपर से नजरें हटा नहीं पाएंगे
इस सिल्क की साड़ी में मृणाल बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं
इस साड़ी में उनका लुक किसी महारानी से कम नहीं लग रहा है
आप भी चाहें तो उनके लुक से टिप्स लेकर तैयार हो सकती हैं
तुलसी विरानी की बड़ी बहू का ये अंदाज आपने नहीं देखा होगा