अमर उजाला
Thu, 15 January 2026
गणतंत्र दिवस पर केवल तिरंगे झंडे और परेड ही नहीं, बल्कि अपने लुक में भी देशभक्ति का रंग भरना चाहिए
इस मौके पर आप अपनी नेल आर्ट को भी तिरंगे रंगों में सजाकर स्टाइल और देशभक्ति दोनों का मिश्रण दिखा सकती हैं।
नेल आर्ट न सिर्फ आपके आउटफिट को कंप्लीट करता है बल्कि हर नजर में आपका क्रिएटिव और ट्रेंडी अंदाज भी दिखाता है।
गणतंत्र दिवस के लिए डिजाइन चुनते समय आप पारंपरिक तिरंगे पैटर्न, भारतीय झंडे के छोटे आइकन, अशोक चक्र या थीम आधारित पैटर्न का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस तरह की मिनिमल डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है
कुछ पारंपरिक आर्ट करानी है तो इस डिजाइन का चयन करें
अपने नाखूनों पर आई लव माई इंडिया लिखवाया जा सकता है
लंबे नाखून हैं तो इस डिजाइन का चयन करके अपनी खूबसूरती बढ़ाएं
पैरों में नेल एक्सटेंशन कराने के नुकसान