अमर उजाला
Thu, 18 September 2025
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन रहे हैं।
ऐसे में बीती शाम इस शो की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई दिग्गज शामिल हुए
इस दौरान अंबानी परिवार को भी शानदार अंदाज में देखा गया
उनके अलावा नीता अंबानी ने भी साड़ी में अपना ऐसा अंदाज दिखाया, जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है
इस इवेंट में नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई बहुत ही सुंदर टिशू सिल्क की जेड ग्रीन साड़ी पहनी थी
उनके इस साड़ी लुक में उन्होंने गले में जो हार पहना, उसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया
बहुत ही यूनिक लुक वाला बेशकीमती परायबा का फ्लोरल नेकलेस देखने में कमाल का लग रहा था, जिसपर टर्क्वाइज टाइटैनियम लगा हुआ था।
हाथों में डायमंड के कड़े और अंगूठी भी इनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही थी
अंबानी परिवार की बहुओं के गाउन कीमत में आप गाड़ी खरीद सकते हैं!