अमर उजाला
Tue, 26 September 2023
परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर के दिन आप सांसद राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लिए
अपनी शादी में परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं
उनके लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक बेहद खास थी लेकिन सबसे खास थे उनके कलीरे
परी के कलीरों को बेहद खास तरह से कस्टमाइज किया गया था
इसमें कपल के नाम के पहले अक्षर, एक ओंकार का सिम्बल, एक पंजाब माइलस्टोन, एक कॉफी मग, एक रेड लंदन बस और एक टेलीफोन बूथ शामिल हैं
इसके अलावा कलीरों में म्यूजिकल ओरनामेंट्स जैसे पियानो कीज, ट्रेबल क्लीफ और विंटेज ग्रामोफोन भी शामिल थे
परिणीति के लुक से नजरें हटाना बेहद मुश्किल है
2500 घंटों में बनकर तैयार हुआ परिणीति का शाही जोड़ा