अमर उजाला
Thu, 18 September 2025
आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग में कई दिग्गज सिलेब्स पहुंचे
इस दौरान बड़े से बड़े बॉलीवुड सिलेब को बड़े दिग्गज व्यापारियों के साथ देखा गया
इस दौरान अंबानी परिवार के लोग भी वहां मौजूद रहे
सबसे पहले नजर डालते हैं श्लोका मेहता यानी कि आकाश अंबानी की पत्नी पर तो वो इस बार्बी गाउन में कमाल की लग रहीं थीं
सोशल मीडिया पर इस ड्रेस की कीमत 6,85,605 रुपये बताई जा रही है
अपने इस लुक को उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ कैरी किया था
वहीं अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट के लुक पर नजर डालें तो लाल रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में वो कमाल की लग रहीं थीं
उनके इस गाउन की कीमत 3.2 लाख बताई जा रही है
डायमंड सेट और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना ये लुक कंप्लीट किया था
करवा चौथ पर ऐसे लहंगे पहनकर बिखेरें जलवा