अमर उजाला
Wed, 30 July 2025
यदि राखी के दिन आप लाल रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं तो यहां उसके कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं
इस तरह की डिजाइनर रफल वाली साड़ी आपकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हुए अलग दिखने में मदद करेगी
रॉयल लुक कैरी करना है तो ऐसी सिल्क की साड़ी कैरी करे
हर महिला के पास सिल्क की साड़ी का शानदार कलेक्शन होता ही है
सिल्क नहीं पहनना तो इस तरह की गोल्डन वर्क वाली साड़ी पहनकर जलवा बिखेरें
बॉर्डर वाली ऐसी साड़ी पहनकर भी आपका अंदाज बेहद ही खूबसूरत दिखेगा
बॉर्डर वाली साड़ी के साथ अलग तरीके का ब्लाउज पहनें, ताकि आपका अंदाज देखने में और भी खूबसूरत लगे
ऐसी सीक्विन वर्क वाली साड़ी भी आपके लुक को कई गुना खूबसूरत बना देगी
जान्हवी कपूर का ये लहंगा है हर लड़की का ड्रीम आउटफिट