अमर उजाला
Wed, 7 January 2026
पोंगल दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे सादगी, परंपरा और खुशी के साथ मनाया जाता है
इस खास मौके पर महिलाएं पारंपरिक अंदाज में सजना-संवरना पसंद करती हैं।
अगर आप इस पोंगल पर ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी से बेहतर इंस्पिरेशन कोई और नहीं हो सकता।
साई पल्लवी अपनी नेचुरल ब्यूटी, सादे मेकअप और सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं।
उनका स्टाइल ये साबित करता है कि कम मेकअप और सिंपल कपड़ों में भी खूबसूरत दिखा जा सकता है
पोंगल जैसे पारंपरिक पर्व पर साई पल्लवी का लुक हर महिला के लिए परफेक्ट है।
ऐसी साड़ी त्योहार के सीजन में सबसे प्यारी दिखेगी
साई पल्लवी के जैसी साड़ी अगर आप पोंगल के मौके पर पहनेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा
लिपस्टिक या लिप टिंट.. क्या खरीदना है बेहतर ?