अमर उजाला
Fri, 14 November 2025
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे न केवल अपनी अदाकारी से, बल्कि अपनी फैशन सेंस से भी चर्चित हैं।
खासकर उनकी साड़ी कलेक्शन हर बार अपने अनोखे और आकर्षक स्टाइल से फैंस का ध्यान खींचती है।
चाहे वह किसी इवेंट में नजर आएं या सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करें, अंकिता का साड़ी लुक हमेशा ट्रेंड करता है
उनकी साड़ी परंपरागत और आधुनिक दोनों का बेहतरीन मिश्रण होती है।
जैसे कि ये नेट फैब्रिक की साड़ी कितनी खूबसूरत और कमाल की है
अंकिता के कलेक्शन में ऐसी प्रिंटेज आधुनिक साड़ियों की भी भरमार है, जो उनका युवा और ट्रेंडी लुक बनाए रखती हैं
ऐसी प्री ड्रेप्ड साड़ी भी उनपर खूब ही जचती हैं
अगर आप अंकिता के लुक पर नजर डालकर साड़ी खरीदेंगी तो हर जगह सिर्फ आपके चर्चे होंगे
सिर्फ पिया का प्यार नहीं, इन चीजों की मदद से भी गाढ़ा होगा मेहंदी का रंग