अमर उजाला
Thu, 2 November 2023
बॉलीवुड के किंग खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं
दुनियाभर में शाहरुख के फैंस की कमी नहीं है
भले ही आज के समय कितने नए एक्टर्स आ गए हैं, लेकिन शाहरुख खान के स्टाइल को टक्कर देने वाला कोई नहीं है
उनका अंदाज सभी से अलग रहता है
किंग खान के फॉर्मल लुक सबसे क्लासी होते हैं
एक्टर का ये फॉर्मल लुक इतना स्टाइलिश है, कि इस पर से आप नजरें नहीं हटा सकते
आप भी चाहें तो किंग खान के लुक्स से टिप्स ले सकते हैं
करवा चौथ पर अभिनेत्रियों के खूबसूरत एथनिक लुक्स