अमर उजाला
Mon, 10 November 2025
चर्चित वेब सीरीज महारानी के चौथे सीजन में रोशनी भारती के किरदार ने लोगों के दिल में एक अलग छाप छोड़ी है
रोशनी, भीमा भारती और रानी भारती की बेटी हैं, जो बेव सीरीज में काफी दमदार किरदार में नजर आई हैं
रोशनी भारती का किरदार मशहूर अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने निभाया है, जो असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं
उनका हर अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है
जैसे कि इस ब्लैक आउटफिट में उनका अंदाज काफी ग्लैमरस दिख रहा है
लहंगे में वो एकदम परी जैसी दिखती हैं
उनपर लहंगा बेहद कमाल के लगते हैं
आप भी चाहें तो उनके लुक से टिप्स लेकर अपना लुक पूरी तरह बदल सकती हैं
दुल्हन ही नहीं, दूल्हे के हाथ पर भी होनी चाहिए ऐसी खास मेहंदी