अमर उजाला
Wed, 14 January 2026
हाथों के साथ-साथ अब महिलाएं पैरों में भी नेल एक्सटेंशन कराने लगी हैं
ये स्टाइलिश दिखते हैं और पैरों को आकर्षक बनाते हैं
लेकिन इनके कई नुकसान भी हैं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
जैसे कि एक्सटेंशन के नीचे नमी जमने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
लंबे समय तक एक्सटेंशन लगाए रखने से प्राकृतिक नाखून कमजोर हो सकते हैं।
नेल एक्सटेंशन में उपलब्ध केमिकल्स से त्वचा में लालिमा, खुजली या जलन हो सकती है
नेल एक्सटेंशन की गलत फिटिंग या ओवरलैपिंग से पैरों में दर्द और सूजन हो सकती है।
दि आप नेल एक्सटेंशन पसंद कराते हैं, तो इसे सुरक्षित तरीके से लगवाना और नियमित साफ-सफाई करना बेहद जरूरी है।
गुलाब जल में क्या मिलाने से चेहरा चमक जाता है ?