अमर उजाला
Wed, 25 September 2024
त्योहारों के सीजन में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एथनिक आउटफिट के साथ खास हेयर स्टाइल बनाएं
चाहें को स्लीक बन बनाकर उसपर गजरा लगा सकती हैं
इस तरह से आप साड़ी के साथ बालों में पफ बना सकती हैं
बालों को कर्ल करने के बाद भी आप जूड़ा बना सकती हैं
आधे बालों को लेकर आप इसमें हाई बन बना सकती हैं, ये दिखने में क्यूट लगता है
सूट के साथ तो ऐसा लो बन भी बना सकती हैं
पोनीटल भी एथनिक वियर के साथ अच्छी लगती है
सिटाडेल की स्क्रीनिंग में प्रियंका और सामंथा का ग्लैमरस अंदाज