अमर उजाला
Fri, 1 August 2025
हाल ही में अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई, जिसमें रोशनी वालिया भी नजर आईं
रोशनी वालिया ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया
एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने लुक्स की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं
इस लेदर आउटफिट में वो कितनी कमाल की लग रहीं हैं
शिमर आउटफिट उनपर खूब जचता है
माइक्रो स्कर्ट हर कोई कैरी नहीं कर पाता, लेकिन रोशनी पर ये खूब जच रही है
उनकी ये तस्वीर देखने के बाद तो लोग उनपर से नजरें नहीं हटा पाए थे
अगर आपको ग्लैमरस दिखने का शौक है तो उनके इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हों
मृणाल ठाकुर का खूबसूरत अंदाज