अमर उजाला
Fri, 5 September 2025
यदि आप ओणम में अपना सादगी भरा अंदाज दिखाना चाहती हैं तो साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी से टिप्स लें
उनके एथनिक लुक्स बेहद ही कमाल के होते है
आप चाहें तो उन्हीं की तरह कसावु साड़ी भी कैरी कर सकती हैं
कसावु साड़ी को दक्षिण भारत की संस्कृति से जोड़ा जाता है
ऐसी सिल्क की साड़ी भी त्योहारों के सीजन में कमाल की लगेगी
ऐसी साड़ियों के साथ अपने मेकअप को एकदम मिनिमल ही रखें, ताकि साड़ी का लुक हाइलाइट हो
बालों में गजरा और मैचिंग की ज्वेलरी आपके लुक को कमाल का दिखने में मदद करेगी
तो बस इन दोनों लुक्स से टिप्स लेकर हो जाएं ओणम रेडी..............
ऑनलाइन सूट खरीदना है तो ये बातें हमेशा ध्यान रखें