अमर उजाला
Tue, 8 April 2025
यदि आप गर्मी के मौसम में परेशान होना नहीं चाहते तो आगे बताए गए कपड़ों को अपनी अलमारी से निकालकर रख दीजिए
पॉलिएस्टर, नायलॉन, और एक्रिलिक जैसे फैब्रिक के कपड़े गर्मी में आपको परेशान कर सकते हैं
गर्मी के मौसम में थोड़े ढीले कपड़े ही पहनें, ज्यादा टाइट कपड़े आपको परेशान कर देंगे
कई फैब्रिक ऐसे होते हैं जो देखने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन मोटे होते हैं, ऐसे कपड़ों से भी दूर रहें
काले, नीले, या गहरे भूरे रंग, गर्मी को अवशोषित करते हैं, जो शरीर को और गर्म कर सकते हैं
लेदर के कपड़े पसीने को अवशोषित नहीं करते, जिससे स्किन इरिटेशन हो सकती है
सूती कपड़े शरीर को आराम देते हैं और पसीने को सोखते हैं इसलिए गर्मी में सूती कपड़े ही पहनें
लिनन फैब्रिक भी काफी हल्का होता है, जिसको पहनकर गर्मी से राहत मिलती है
GT के मोहम्मद सिराज का कूल अंदाज