अमर उजाला
Wed, 22 October 2025
भाई दूज एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के प्यार, स्नेह और साथ का प्रतीक होता है।
ऐसे में इस दिन लड़कियां खूब अच्छी तरह से सजती और संवरती हैं
अगर आप सोच रही हैं कि भाई दूज के दिन स्टाइलिश कैसे दिखें, तो यहां आसान हेयर स्टाइल हम आपको दिखाने जा रहे हैं
ये हेयर स्टाइल्स पारंपरिक से लेकर मॉडर्न आउटफिट्स तक सब पर जचते हैं और आपके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देते हैं।
आप चाहें तो ऐसी चोटी बनाकर उसपर फूल लगा सकती हैं
साड़ी के साथ आप ऐसा ब्रेडेड बन बना सकती हैं
ऐसी पोनीटेल भी आप एथनिक के साथ बना सकती हैं
बालों में बीच की मांग निकालकर आप उन्हें कर्ल कर सकती हैं
बहन को तोहफे में दे सकते हैं ये गहनें, जो आएंगे कम बजट में