ऐसी मेहंदी लगाकर बनाएं अपने पैरों को खूबसूरत हाथों के लिए मेहंदी की डिजाइन तो आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन पैरों के लिए खूबसूरत मेहंदी तलाश करना एक कठिन काम है यदि अपने पैरों में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो यहां दी गई डिजाइन्स को सेव कर लें इस तरह की मंडाला आर्ट वाली डिजाइन को आप अपने पैरों पर लगा सकती हैं मंडाला आर्ट वाली ये डिजाइन भी देखने में बेहद ही खूबसूरत है भरे-भरे पैर मेहंदी लगवानी है तो इस डिजाइन का चयन करें फूल-पत्ती वाली ऐसी डिजाइन भी आप अपने पैरों पर लगवा सकती हैं सिर्फ बेल लगवाने का मन है तो ऐसी डिजाइन का चयन करें हल्की बेल के लिए ऐसी डिजाइन परफेक्ट रहेगी, जो आपके पैरों को और भी खूबसूरत बना देगी mehndi design