अमर उजाला
Wed, 5 November 2025
भाई की शादी के मौके पर हर बहन चाहती है कि वो स्टाइलिश, सुंदर और परफेक्ट दिखे
ऐसी रस्मों में अनारकली सूट एक परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है
अनारकली सूट न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देता है बल्कि इसे पहनकर हर लड़की आकर्षक और ग्लैमरस महसूस करती है
चाहे सगाई हो, मेहंदी, हल्दी या किसी अन्य फंक्शन अनारकली सूट हर मौके पर सूट करता है।
इसके साथ सही एक्सेसरीज़, ज्वेलरी और फुटवियर चुनकर आप अपना लुक और भी बेहतर बना सकती हैं।
इसे खासतौर पर दिन की रस्मों के लिए परफेक्ट माना जाता है
तो बस अपने हिसाब से सही साइज का अनारकली सूट चुनें और बन जाएं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
गालों पर लिपस्टिक लगाना कितना सही ?