अमर उजाला
Mon, 29 December 2025
बॉलीवुड की एक्ट्रेस तारा सुतारिया जब भी कहीं तैयार होकर जाती हैं, तो लोग उन्हें देखते रह जाते हैं
खासतौर पर पार्टी लुक में वो अलग ही चमक बिखेरती हैं
चाहे न्यू ईयर पार्टी हो, दोस्तों का गेट-टुगेदर या किसी फेस्टिव इवेंट, उनके लुक्स हर मौके के लिए परफेक्ट है
उनके पार्टी लुक्स बॉस लेडी टाइप के भी होते हैं
इस तरह का ड्रामेटिक लुक भी आप चाहें तो कैरी कर सकती हैं
उनके फॉर्मल लुक्स भी बेहद स्टाइल होते हैं, जिसे आप पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं
ऐसा लुक कैरी करके अगर आप पार्टी में जाएंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा
तो बस बिना ज्यादा सोचे तारा सुतारिया के लुक्स से टिप्स लेकर तैयार हों और बिखेरें अपने जलवे
इस साल सोशल मीडिया पर छाई रहीं बॉलीवुड की ये Gen-G हसीनाएं