अमर उजाला
Mon, 17 November 2025
शादी के बाद दुल्हनों के लिए रिसेप्शन का दिन बेहद खास होता है
ऐसे में इस दिन के लिए खास साड़ी आपके पास होना बेहद जरूरी है
इसी के चलते हम यहां आपको कुछ लेटेस्ट साड़ियां दिखाएंगे, जो रिसेप्शन के लिए परफेक्ट हैं
ऐसी गुलाबी सिल्क की साड़ी दुल्हनों पर खूब जचेगी
पीला रंग नयी दुल्हनों पर खूब अच्छा लगता है, इसके साथ हरे रंग का ब्लाउज और पहन लें
कुछ हल्का सा कैरी करने का मन है तो आप ऐसी डिजाइनर साड़ी का चयन कर सकती हैं
ऐसी प्री ड्रेप्ड साड़ी भी आपपर खूब जचेगी
ऐसी मैट कलर की साड़ियां भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं
ब्लाउज की ऐसी डिजाइन हर साड़ी पर खूब जचेगी