दोस्तों संग अचानक बन जाएं घूमने का प्लान तो ऐसे हों मिनटों में तैयार

अमर उजाला

Sun, 3 August 2025

Image Credit : Adobe stock

आज फ्रेंडशिप डे का दिन है, ऐसे में यदि अचानक से आपका भी दोस्तों के साथ अचानक घूमने का प्लान बन गया है तो अपने लुक को खास रखें 

Image Credit : instagram-jannat zubair

आज के परफेक्ट लुक के लिए हमारे दिए गए कुछ टिप्स फॉलो करें 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@ashnoorkaur

कम्फर्टेबल लेकिन ट्रेंडी आउटफिट चुनें

अचानक दोस्तों के साथ घूमने जाना है तो जींस के साथ क्रॉप टॉप कैरी करें, ये पहनने में काफी आरामदायक होती है 

Image Credit : Adobe stock

आप चाहें तो जींस की जगह समर के हिसाब से ड्रेस कैरी करें 

Image Credit : instagram

स्लिंग बैग कैरी करें

अपने साथ एक बैग अवश्य कैरी करें, जिसमें जिसमें फोन, वॉलेट, स्किनकेयर आइटम्स और पॉवर बैंक रख सकें 

Image Credit : instagram

लाइट मेकअप है जरूरी

अपने लुक को बीबी क्रीम, काजल, लाइनर और ब्लश के साथ पूरा करें, ताकि आप देखने में अच्छी लगें 

Image Credit : Adobe stock

हेयर स्टाइल हो खास

फ्रेश दिखने के लिए बालों में क्लेचर लगाएं। आप चाहें तो मेसी बन भी बना सकती हैं 

Image Credit : instagram

फुटवियर हो सही

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कैज़ुअल स्नीकर्स, स्पोर्ट्स शूज़ या स्टाइलिश सैंडल कैरी करें 

Image Credit : instagram

इस फेस पैक से राखी पर चमकेगा आपका चेहरा

Adobe stock
Read Now