अमर उजाला
Sun, 3 August 2025
आज फ्रेंडशिप डे का दिन है, ऐसे में यदि अचानक से आपका भी दोस्तों के साथ अचानक घूमने का प्लान बन गया है तो अपने लुक को खास रखें
आज के परफेक्ट लुक के लिए हमारे दिए गए कुछ टिप्स फॉलो करें
अचानक दोस्तों के साथ घूमने जाना है तो जींस के साथ क्रॉप टॉप कैरी करें, ये पहनने में काफी आरामदायक होती है
आप चाहें तो जींस की जगह समर के हिसाब से ड्रेस कैरी करें
अपने साथ एक बैग अवश्य कैरी करें, जिसमें जिसमें फोन, वॉलेट, स्किनकेयर आइटम्स और पॉवर बैंक रख सकें
अपने लुक को बीबी क्रीम, काजल, लाइनर और ब्लश के साथ पूरा करें, ताकि आप देखने में अच्छी लगें
फ्रेश दिखने के लिए बालों में क्लेचर लगाएं। आप चाहें तो मेसी बन भी बना सकती हैं
अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कैज़ुअल स्नीकर्स, स्पोर्ट्स शूज़ या स्टाइलिश सैंडल कैरी करें
इस फेस पैक से राखी पर चमकेगा आपका चेहरा