अमर उजाला
Fri, 12 September 2025
कुछ ही दिनों में जगह-जगह गरबा नाइट का आयोजन होगा, जिसमें जाने के लिए आप हिना खान के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं
हिना खान ने इस तस्वीर में ब्लैक साड़ी में अपना काला जादू चलाया है
उनकी इस साड़ी को बेहद अलग अंदाज में तैयार करते हुए उसके साथ एक श्रग भी एड किया गया है
अपनी इस साड़ी को एक्ट्रेस ने खूबसूरत सी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ पहना है
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी इसपर खूब खिलकर सामने आ रही है
गले में चोकर-लंबे हार के साथ मैचिंग इयररिंग बेहद खूबसूरत लग रहे हैं
ये इयररिंग सिंपल नहीं, बल्कि इयर चेन वाले हैं
स्मोकी आई और न्यूड मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है
पार्टी में साड़ी पहननी है तो बेबो के इस लुक से लें टिप्स