अमर उजाला
Thu, 29 January 2026
टीवी और सोशल मीडिया की लोकप्रिय अदाकारा रीम शेख आज की युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ा फैशन इंस्पिरेशन बन चुकी हैं।
उनका स्टाइल न तो जरूरत से ज्यादा बोल्ड होता है और न ही ओवरडोन, बल्कि वो हमेशा ट्रेंड और कम्फर्ट का परफेक्ट बैलेंस दिखाता है
चाहे कैजुअल आउटिंग हो, कॉलेज लुक या पार्टी स्टाइल....रीम के लुक हर मौके के लिए परफेक्ट होते हैं
उनके लुक्स की सबसे खास बात ये है कि वे हर उम्र की लड़कियों को सूट करते हैं।
इस तरह के लुक उन्हें काफी पसंद आता है, आप चाहें तो इससे टिप्स ले सकती हैं
शॉर्ट स्कर्ट को कैसे स्टाइल करना है तो ये उनसे सीख सकती हैं
सिर्फ वेस्टर्न लुक ही नहीं, रीम के एथनिक लुक्स भी कमाल के होते हैं
जैसे कि इस लहंगे में रीम कितनी खूबसूरत लग रही हैं
गणतंत्र दिवस पर पहन सकती हैं ऐसे सफेद सूट