शादी के सीजन में आपके पास जरूर होनी चाहिए ऐसी पोटली अगर बात हो स्टाइल और ट्रेडिशन दोनों को साथ लेकर चलने की, तो पोटली बैग आपके लुक को कम्प्लीट करने वाला परफेक्ट फैशन पीस है ये न केवल आपके एथनिक लुक में एलिगेंस जोड़ता है बल्कि आपकी जरूरत की छोटी चीजों को कैरी करने में भी मददगार रहता है मार्केट में आजकल मिरर वर्क, जरी, सीक्विन और पर्ल डिजाइन वाले पोटली बैग्स का खूब ट्रेंड चल रहा है। इन्हें साड़ी, लहंगा या अनारकली के साथ कैरी करना आपके पूरे लुक को रॉयल टच देता है। जैसे कि आप इस तरह के पोटली बैग का चयन कर सकती हैं ऐसा मिरर वर्क वाला पोटली बैग आपके सिंपल आउटफिट में भी चार चांद लगा सकता है कोड़ियों वाला ऐसा पोटली बैग भी देखने में अलग दिखता है तो अगर आप भी इस शादी सीजन कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो अपने वार्डरोब में एक खूबसूरत पोटली बैग ज़रूर शामिल करें potli