अमर उजाला
Wed, 21 January 2026
गणतंत्र दिवस का मौका न सिर्फ देशभक्ति का दिखाने का दिन है बल्कि ये फैशन के लिहाज से भी खास अवसर है
इस दिन महिलाएं तिरंगे के रंगों वाली पोशाक को पहनना ज्यादा पसंद करती हैं
अगर आप भी कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं तो सफेद रंग का सूट एक बेहतर विकल्प है
इस तरह का शरारा आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकता है।
शरारा ही पहनने का मन है तो ये भी एक अच्छा विकल्प है
ऐसा फ्रॉक सूट पहनकर अगर आप कार्यक्रम में शामिल होंगी तो लोग आपको देखते रह जाएंगे
इस तरह का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट भी आप पहन सकती हैं।
सिंपल लुक के लिए ऐसा चिकनकारी सूट पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाएं
गणतंत्र दिवस पर इन अभिनेत्रियों की तरह हों तैयार