एथनिक से वेस्टर्न तक, हर आउफिट पर जंचती है सिल्वर ज्वेलरी सोने की चमक अच्छी है लेकिन चांदी में एक अलग ही कूल गुण है। चांदी के गहने बहुत ज़्यादा दिखावटी नहीं बल्कि कल्चर से जुड़े हैं। कृति सेनन के स्लल्प्टेड ईयरिंग्स इसका अच्छा उदाहरण हैं। ये हर आउटफिट के साथ मैच होते हैं, एथनिक हो या स्ट्रीटवियर ग्लैम। साड़ी के साथ नेकलेस से लेकर लिल्वर इयररिंग्स को कैरी करके लुक इन्हेंस कर सकते हैं। बाॅस लेडी लुक को भी सिल्वर ज्वेलरी स्टाइलिश बना देती है। सिल्वर ज्वेलरी लुक को मॉडर्न, एज्डी और बिना कोशिश के स्टाइलिश बनाती है। लाइफस्टाइल