अमर उजाला
Fri, 5 January 2024
हमारी पृथ्वी बेहद खूबसूरत है यहां आपको कई बार कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो किसी ख्वाब से कम नहीं लगते हैं
आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां धरती एक दर्पण की तरह दिखती है
दरअसल बोलीविया की सालार दे उयुनी खूबसूरत दृश्यों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है ये दुनिया का सबसे बड़ा नमक का मैदान भी है
यहां क्षितिज तक नमक की एक मोटी परत फैली हुई है जब यहां की झीलें ओवरफ्लो हो जाती हैं तो दूर-दूर तक पानी नजर जाता है
ऐसे में जमीन पर आकाश का प्रतिबिंब दिखता है ये धरती और आकाश के मिलन जैसा दिखता है ऐसा साल के कुछ निश्चित समय में होता है
आखिरकार मिला डेविड वॉर्नर का खोया हुआ सामान, शेयर किया Video