नुपुर के बयान पर ये 8 देश थे नाराज भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिससे उनको मुस्लिम समाज की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इसके बाद भाजपा को नुपुर शर्मा को पार्टी से निकालना पड़ा और धर्म निरपेक्षता को लेकर बयान जारी करना पड़ा। दरअसल, उनके बयान पर खाड़ी और अरब देश भी नाराज हो गए थे, जिससे भारत सरकार के सामने अंतरराष्ट्रीय संबंध खराब होने का खतरा मंडराने लगा। कतर में तो बॉयकॉट इंडिया कैंपेन शुरू कर दिया गया और भारत के उत्पादों को स्वीकार करने से मना कर दिया गया। ओमान के मुख्य मुफ्ती अहमद अल खलीली ने मुस्लिम देशों के साथ पूरी दुनिया के मुसलमानों से इसका प्रतिकार करने के लिए उठ खड़ा होने की अपील की। ईरान, कुवैत ने भी भारतीय राजदूतों को तलब किया और नुपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जताई। सऊदी अरब सरकार ने नुपुर के बयान की निंदा की। बहरीन, ईरान और तुर्की ने भी उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। तुर्की और मिस्र ने भारतीय गेहूं को दूसरा कारण गिनाते हुए स्वीकार करने से मना कर दिया। न्यूज